सोने के दाम 420 रुपये गिर कर 41 210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहे। वहीं चांदी के भी दाम नीचे गिरे हुए दर्ज हुए हैं। चांदी भी 830 रुपये सस्ती हुई। सोना व चांदी के रेट सिर्फ घरेलू मार्केट में ही नीचे नहीं दिखे बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी ये दोनों महंगे नजर आए। हालांकि भले ही सोना सस्ता हो गया हो पर अभी भी वह आम आदमी की पहुंच से बाहर ही है...


नई दिल्ली (पीटीआई)। सोने के दाम लगातार कई दिनों से बढ़ ही रहे थे। फिलहाल मंगलवार को घरेलू मार्केट में सोना 420 रुपये नीचे गिर कर 41, 210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मंगलवार को डाॅलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने व ग्लोबल मार्केट में सोने की प्राॅफिट बुकिंग के चलते इसके दाम में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं चांदी में भी 830 रुपये की गिरावट दर्ज हई। चांदी 830 रुपये की गिरावट के साथ 48, 600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। वहीं सोमवार को चांदी की कीमत 41, 630 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।रुपया दिखा मजबूत


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सलाहकार देवर्स वाकिल की मानें तो मंगलवार को रुपया डाॅलर के मुकाबले मजबूत दिखा। इसके साथ ही ग्लोबल मार्केट में सोने की प्राॅफिट बुकिंग भी हुई जिसकी वजह से घरेलू बाजार में सोने के दाम गिरे। शादी के मौसम और त्योहारों की शुरुआत के साथ सोने की मांग 15 जनवरी से बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके चलते निवेशकों को 15 तारीख के बाद प्राॅफिट होने की संभावना है।ग्लोबल मार्केट में भी सोना चांदी सस्ता

डाॅलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे मजबूत नजर आया। रुपया 22 पैसे बढ़ कर 71.71 तक पहुंच गया। वहीं ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के दाम लुढ़के हुए नजर आए। सोना 1568 डाॅलर प्रति औंर पर रहा तो चांदी 18.19 डाॅलर प्रति औंस पर रही। वाकिल ने आगे कहा, 'अमेरीका-ईरान युद्धा की टेंशन व अमेरीका चीन की ट्रेड वाॅर डील के चलते सोने के दाम आगे और बढ़ने की उम्मीद है।' Gold Rate : अमेरिका-ईरान की टेंशन में महंगा हुआ सोना, मांग बढ़ने से भाव में 720 रुपये का उछाल

Posted By: Vandana Sharma