शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 80 रुपये लुढ़क कर 40 554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं चांदी की कीमत में भी 200 रुपये की कमी देखी गई। वहीं रुपया डाॅलर के मुकाबले बजमूत नजर आया। सोना व चांदी दोनों के दाम में गिरावट होने की वजह रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना बताया जा रहा है...


नई दिल्ली (पीटीआई)। शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 80 रुपये नीचे लुढ़क कर 40, 554 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना व ग्लोबल मार्केट में सोने की डिमांड की कमी की वजह से इसके दाम में गिरावट दर्ज हुई। वहीं गुरुवार को घरेलू मार्केट में सोना 40, 634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। चांदी के दाम में भी दर्ज हुई गिरावट


वहीं सोने के साथ-साथ चांदी के दाम भी नीचे गिरे हुए नजर आए। शुक्रवार को घरेलू मार्केट में चांदी की कीमत 200 रुपये लुढ़क कर 47, 695 रुपये प्रति किलोग्राम रही। वहीं गुरुवार को चांदी घरेलू बाजार में 47, 895 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिका। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सलाहकार देवर्स वाकिल की मानें तो सोने के दाम पर उच्च इक्विटी व अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की डिमांड कम होने की वजह से इसके दाम में गिरावट हुई है।रुपया डाॅलर के मुकाबले दिखा मजबूत

वहीं रुपया डाॅलर के मुकाबले 14 पैसे मजबूत नजर आया। वाकिल के मुताबिक रुपया 14 पैसे बढ़ कर 71.07 पर पहुंच गया। वहीं रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होने की वजह क्रूड ऑयल के नीचे गिरे दामों को माना जा रहा है। फिलहाल शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1551 डाॅलर प्रति औंस तो चांदी 17.93 डाॅलर प्रति औंस पर रही। Gold Rate Today : मजबूत रुपये से सोना 766 रुपये लुढ़का, चांदी भी 1148 रुपये फिसली

Posted By: Vandana Sharma