Gold Rate Today : सोना हुआ 182 रुपये सस्ता, तो चांदी की कीमत में 1083 रुपये की गिरावट
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today : बुधवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 182 रुपये खिसक कर 41,019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इसकी वजह बुधवार को रुपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर होने को माना जा रहा है। हालांकि मंगलवार को सोना 41,201 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था। चांदी हुई 1083 रुपये सस्तीवहीं चांदी के दाम में भी घरेलू बाजार में 1083 रुपये की कमी दर्ज हुई। इसी के साथ चांदी 46,610 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। फिलहाल मंगलवार को चांदी 47,693 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की माने तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 182 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। वहीं ग्लोबल मार्केट में भी सोने के दाम में गिरावट देखी गई है। रुपया दिखा 12 पैसे मजबूत
वहीं रुपया डाॅलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत नजर आया। बुधवार की शुरुआती ट्रेडिंग में रुपया 10 पैसे कमजोर नजर आया और 71.21 पर रहा। इसकी वजह शेयर बाजार में हुई बढ़त को माना जा रहा है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में सोना 1,568 डाॅलर प्रति औंस व चांदी 17.47 डाॅलर प्रति औंस पर रही।