सोमवार को सोने के दाम 720 रुपये बढ़ कर 41730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं चांदी की कीमत में 1105 रुपये का उछाल दर्ज हुआ। कहा जा रहा है कि सोना-चांदी की कीमते बढ़ने का बड़ी वजह अमेरीका-ईरान की युद्धा की आशंका और डाॅलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना बताया जा रहा है...


नई दिल्ली (पीटीआई)। सोमवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम आज तक के सबसे ज्यादा ऊंचाइयों पर नजर आए हैं। दरअसल सोमवार को सोने के दाम 720 रुपये बढ़ कर 41, 730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर इक्विटी और ग्लोबल मार्केट में कमजोर रुझानों के बीच घरेलू बाजार में सोने की कीमतें सोमवार को आज तक सबसे ज्यादा बढ़ीं हुई दर्ज हुईं। वहीं चादीं के दाम में भी उछाल दर्ज हुआ। सोमवार को चांदी 1105 रुपये बढ़ कर 49, 430 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।डाॅलर के मुकाबले रुपया कमजोर होना है वजह


वहीं शनिवार को चांदी की कीमत 48, 325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं। वहीं शनिवार को सोना 41, 010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के हेड देवर्स वाकिल की मानें तो अमेरीका-ईरान के बीच जो युद्धा की संभावनाएं बन रही हैं, इन सबके बीच सुरक्षित निवेश स्थिति को समझते हुए सोने की डिमांड बढ़ रही है। वहीं डाॅलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना भी सोने के दाम को ग्लोबल मार्केट और घरेलू बाजार में बढ़ाने के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है। अमेरीका-ईरान के युद्ध की आशंका भी बड़ी वजह

सोमवार को ग्लोबल मार्केट में सोने के दाम 1575 डाॅलर प्रति औंस और चांदी के दाम 18.34 डाॅलर प्रति औंस पर रहे। वहीं सोमवार सुबह के ट्रेड की बात की जाए तो रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 72.11 पर रहा। अमेरिका-ईरान के युद्ध की आशंका की वजह से ये सब होने के आसार लगाए जा रहे हैं। मालूम हो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को बड़ी जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा अगर तेहरान ने टाॅप मिलिट्री कमांडर कासिम सोलीमनी की हत्या का बदला लेने के लिए अमेरिका के खिलाफ कोई हमला किया तो हम भी जवाब देने के लिए तैयार हैं।Gold Rate Today : सोने के भाव में 752 रुपये का उछाल, चांदी भी 960 रुपये महंगी

Posted By: Vandana Sharma