नेशनल मार्केट में सोने के दाम में 26 रुपये की मामूली गिरावट दर्ज हुई वहीं चांदी के भाव आज 52 रुपये बढ़े नजर आए...


नई दिल्ली (पीटीआई)। शुक्रवार को देश में सोने के दाम में मामूली सी गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने की कीमत 26 रुपये नीचे गिर कर 38895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। वहीं गुरूवार को सोने की कीमत 38921 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई थी। चांदी 52 रूपये चढ़ी, रुपया दिखा कमजोरएचडीएफसी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर कारोबार में 24 कैरेट के सोने की कीमत 26 रुपये लुढ़क गई क्योंकि रुपया डाॅलर के मुकाबले कुछ कमजोर नजर आया। बता दें रुपये में डाॅलर के मुकाबले 10 पैसे कि गिरावट दर्ज की गई। हालांकि चांदी के दाम की बात करें तो वो 52 रुपये बढ़ कर 45547 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।& वहीं गुरूवार को चांदी नेशनल मार्केट में 45495 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी के दाम नीचे
वहीं बात करते हैं ग्लोबल मार्केट की तो वहां सोने और चांदी दोनों के दाम में गिरावट दर्ज हुई। जहां सोने की कीमत 1473 प्रति औंस नीचे रही वहीं चांदी 16.88 प्रति औंस पर लुढ़क गई। तपन के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा कर दी कि अमेरिका और चीन व्यापारिक वार्ता के लिए सही रास्ते पर हैं। उनकी इस टिप्पणी की वजह से सोने के व्यापारियों पर दबाव बढ़ा और ग्लोबल मार्केट में सोने चांदी के दाम नीचे गिरने की ये बड़ी वजह बन गया।Gold Rate Today: रुपये की मजबूती से सोना-चांदी सस्ता

Posted By: Vandana Sharma