Gold Rate Today सोने की कीमत नेशनल मार्केट में 332 रूपये बढ़ कर 39299 रूपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुई। वहीं चांदी के दाम 676 रूपये ऊपर चढ़े...


नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today एचडीएफसी सेक्योरिटीज के मुताबिक बुधवार को नेशनल मार्केट में सोने के दाम में 332 रुपये का उछाल दर्ज किया गया। सोने के रेट 332 रूपये बढ़ कर 39299 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। सोने के दाम में ये बड़ा उछाल वैश्विक बाजार में मजबूत रूख के चलते देखा गया। वहीं बीते दिन सोना 38967 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। रूपया दिखा कमजोरएचडीएफसी सेक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक दिल्ली में 24 कैरेट के सोने के दाम 332 रुपये बढ़ गए जो वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में हुई भारी खरीदारी को दिखाता है। वहीं दिन में सोने की कीमत के लिए डॉलर के मुकाबले हाजिर रुपया 3 पैसे कमजोर होना काफी फायदेमंद रहा। हालांकि बुधवार को शुरुआती दौर में रूपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर दिखा और 12 पैसे नीचे गिर कर 71.78 पैसे पर खुला।


चांदी भी चढ़ी 676 रूपये

वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो उसमें 676 रूपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चांदी 676 रूपये बढ़ कर 46672 रूपये प्रति किलोग्राम से 45996 रूपये प्रति किलोग्राम के दाम पर पहुंच गई। वहीं वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 1483 प्रति औंस दर्ज हुई और चांदी की वैश्विक कीमत 17.27 प्रति औंस रही। वहीं पटेल ने आगे कहा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने घोषणा कर दी की चाइना के साथ हमारी ट्रेड डील नवंबर 2020 के इलेक्शंस के बाद होगी। Gold Rate 27 November: सोने में 35 रुपये की गिरावट, चांदी 147 रुपए चढ़ी

Posted By: Vandana Sharma