Gold Rate Today : सोना-चांदी के भाव में मामूली बढ़त, डाॅलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर
नई दिल्ली (पीटीआई)। ठंडे कारोबार के कारण सोना और चांदी के भाव में बुधवार को मामूली बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राजधानी में सोने के भाव 8 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 38,828 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले मंगलवार को सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 38,820 रुपये पर थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि रुपये में उतार-चढ़ाव& के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने का कारोबार 8 रुपये ऊंचे पर हुआ। तपन ने कहा कि बुधवार को कारोबार के दौरान डाॅलर के मुकाबले रुपया दिनभर लगभग 10 पैसे कमजोर रहा।चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 14 रुपये की मामूली बढ़त
प्रति किलोग्राम चांदी के भाव 14 रुपये मामूली तौर पर बढ़कर 45,649 रुपये पहुंच गए। एक दिन पहले कारोबार के दौरान प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 45,635 रुपये पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारोबार के दौरान सोने और चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली। सोने का कारोबार 1,476.90 डाॅलर प्रति औंस और चांदी का कारोबार 17.01 डाॅलर प्रति औंस पर हुआ। ग्लोबल मार्केट में निवेशक अब भी अमेरिका-चीन ट्रेड की फाइनल डील का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि पहले चरण की डील के बाद मार्केट में उछाल देखने को मिले।