सोने के दाम 50 रुपये महंगे हो कर 38698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचे। वहीं चादीं ने भी अपनी चमक महंगा बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी...


नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today: सोमवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 50 रुपये उछल कर 38698 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।& एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोने के दाम में उछाल दर्ज होने की बड़ी वजह है ग्लोबल मार्केट में डाॅलर के मुकाबले रुपये का कमजोर होना। वहीं शनिवार को सोना 38648 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका था।रुपया कमजोर, चांदी के भाव बढ़ेहाजिर बाजार में 24 कैरेट के सोने के दाम घरेलू बाजार में 50 रुपये दर्ज हुए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक रुपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर दिखा। तपन ने आगे बताया रुपया डाॅलर के मुकाबले 10 पैसे कमजोर नजर आया। वहीं बात करें चांदी के दाम की तो घरेलू बाजार में चांदी की कीमत भी बढ़ी दिखी। ग्लोबा मार्केट में भी सोना-चांदी महंगा
चांदी की कीमत 234 रुपये बढ़ कर 45560 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। शनिवार को चांदी 45226 प्रति किलोग्राम पर मार्केट में बिकी। वहीं ग्लोबाल मार्केट में भी सोने-चांदी के दाम बढ़े दिखे। जहां सोना ग्लोबल मार्केट में 1475.7 डाॅलर प्रति औंस पर बिका, वहीं चांदी की बिक्री 17 डाॅलर प्रति औंस पर हुई।Gold Rate Today : सोना 232 रुपये सस्ता, चांदी के भी भाव गिरे

Posted By: Vandana Sharma