सोने का भाव बुधवार को 73 रुपये और नीचे गिर गया है। वहीं चांदी की कीमत भी 89 रुपये गिरी...


नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 73 रुपये नीचे गिरकर 38,486 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि मंगलवार को सोने के दाम 38,559 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, '24 कैरेट सोने के दाम नीचे गिरने का कारण रुपये का डाॅलर के मुकाबले मजबूत होना है, वहीं सोने की मांग में भी कमी देखी गई।' बुधवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे बढ़कर 70.80 के स्तर पर पहुंच गया।Gold Rate Today: रुपये की मजबूती से सोना-चांदी सस्तामंगलवार को चांदी की 44,729 प्रति किलोग्राम
वहीं बात करें मंगलवार को चांदी के रेट की तो इसमें भी गिरावट दर्ज हुई है। चांदी 89 रुपये लुढ़क कर 44,640 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। वहीं मालूम हो कि मंगलवार को चांदी के दाम 44,729 प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। इसके अलावा अगर ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमत की बात करें, तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,464.8 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 16.62 डाॅलर प्रति औंस पर रहा। तपन ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर बातचीत की हुई है, अब सबकी निगाहें 15 दिसंबर पर है क्योंकि इस दिन अमेरिका अपना नया आयत शुल्क जारी करेगा। इसी ट्रेड डील की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने की बिक्री पर असर देखने को मिला।

Posted By: Mukul Kumar