दिल्ली में सोना 559 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया। वहीं चांदी के रेट में भी 1179 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया। कारोबारियों के मुताबिक इंटरनेशनल मार्केट में उछाल की वजह से घरेलू सराफा तेज रहा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 559 रुपये उछल कर 51,081 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल तेजी की वजह से घरेलू सराफा बाजार में उछाल दर्ज किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,522 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,893 डाॅलर प्रति औंसघेरलू सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को चांदी का रेट 1,179 रुपये की तेजी के साथ 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 62,248 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का सौदा तेजी के साथ 1,893 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया। वहीं चांदी का रेट 22.95 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे।


डाॅलर इंडेक्स में गिरावट की वजह से साेने के भाव में तेजी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि न्यूयाॅर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज कोमेक्स के हाजिर बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का सौदा 0.61 प्रतिशत मजबूती के साथ किया गया। यूएस एफओएमसी मीटिंग के बाद सोने के भाव में तेजी आई। इस की वजह डाॅलर इंडेक्स के पांच वर्ष से नीचे आना रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh