घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भाव में बंपर उछाल, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का दिखा गोल्ड पर असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। नई दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव 527 रुपये उछल कर 48,589 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि ग्लोबल स्तर पर सोने में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,062 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,908 डाॅलर प्रति औंससराफा बाजार में चांदी के रेट बुधवार को भारी घरेलू मांग की वजह से 1,043 रुपये की तेजी के साथ 71,775 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 70,732 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 1,908 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 28.07 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे।
सोने का भाव साढ़े चार महीने में सबसे महंगा
तपन पटेल ने कहा, 'जनवरी से अब तक डाॅलर इंडेक्स न्यूनतम स्तर पर है। वहीं यूएस 10 वर्षीय ट्रेजरी यिल्ड भी लुढ़क कर 1.56 प्रतिशत पहुंच गई है। यही वजह है कि सोने की खरीद में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि कमजोर डाॅलर व ट्रेजरी यिल्ड घटने से सोना साढ़े चार महीने में सबसे ज्यादा महंगा है।