रुपये की कमजोरी से सोने में बंपर उछाल, ग्लोबल मार्केट की तेजी से भी मिला सपोर्ट
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने के भाव 446 रुपये उछल कर 46,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 46,014 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट से तेज संक्रमण फैलने के बीच सोने के भाव में तेजी देखने को मिला है।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,793 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी के रेट 888 रुपये तेजी के साथ 62,452 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 61,564 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव तेजी के साथ 1,793 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 23.88 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे।मजबूत डाॅलर व डेल्टा वैरिएंट की तेजी से सोने में उछाल
मंगलवार को अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले भारतीय रुपया 3 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.27 रुपये रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने का सौदा आगे भी तेज भाव में होता रहने की संभावना है। एक सप्ताह की तेजी के बाद डेल्टा वैरिएंट की आशंका व मजबूत डाॅलर के बीच निवेशक सुरक्षित सोने में इनवेस्ट कर रहे हैं।