डॉलर में गिरावट और कमजोर आर्थिक आंकड़ो से सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली है। गुरुवार को हाजिर बाजार में सोने की कीमत में 402 रुपये और चांदी की कीमत में 711 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने और चांदी के दामों में उछाल दर्ज की गयी। सोने के भाव में 402 की वहीं चांदी के दाम में 711 रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को सोना 402 रुपये की तेजी के साथ 52,297 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी के दाम 711 रुपये की तेजी के साथ 56,191 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,895 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 55,480 रुपये प्रति किलोग्राम थी।अंतरराष्ट्रीय बाजार से पड़ा असर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट और कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

Posted By: Kanpur Desk