Gold Silver Price Today: शुक्रवार को सोना हुआ जरा सा महंगा, चांदी की कीमत में रही तेज गिरावट
नई दिल्ली (पीटीआई)। शुक्रवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव में 80 रुपये की मामूली वृद्धि देखने को मिली। इससे सोना चढ़कर 59,030 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मजबूत ग्लोबल रुख होने के कारण सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र मे सोने को सौदा 58,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।
चांदी 70,700 प्रति 1 किग्रा पर बिकीघरेलू सराफा बाजार मे चांदी का भाव शुक्रवार को 550 रुपये टूटकर 70,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। । एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटीज एनालिस्ट सोमिल गांधी ने यह भी बताया कि शुक्रवार को सोना पिछले तीन महीने के निचले लेवल से थोड़ा उठ गया। दिल्ली के हाजिर बाजार में सोने की कीमत 59,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना का भाव
बता दें कि इंटरनेशनल मार्केट में साने का सौदा बढ़त के साथ 1,906 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रेट पर हुआ जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 22.46 डॉलर प्रति औंस पर किया गया।