घरेलू बाजार में सोना-चांदी सस्ते, ग्लोबल रुख से गिरा सराफा का भाव
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 212 रुपये फिसल कर 49,827 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल ट्रेंड और रुपये में मजबूती की वजह से सोने में गिरावट रही। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,039 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 23.78 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 480 रुपये लुढ़क कर 63,329 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 63,809 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फिसल कर 1,893 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट भी मामूली रूप से लुढ़क कर 23.78 डाॅलर प्रति औंस रह गया।
कोमेक्स में सोने का सौदा नीचे भाव पर
मुद्रा बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 22 पैसे तेज रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.44 रुपये रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोना 212 रुपये महंगा रहा। कोमेक्स में बिकवाली और रुपये में मजबूती की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भाव मंदे रहे।