सोने की कीमतें 100 रुपये बढ़ कर 33720 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। वहीं चांदी कीमत में 100 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज हुई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को सोने के दाम में 100 रुपये उछल कर 33720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। मार्केट में लोकल ज्वैलर्स की डिमांड बढ़ने से सोने की कीमत 100 रुपये रही। वहीं चांदी की कीमत भी 130 रुपये बढ़ कर 38220 प्रति किलेग्राम पहुंच गई। बाजार में सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।शुद्ध सोने की कीमत


व्यापारियों की मानें तो वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख होने की वजह से लोकल ज्वैलर्स की डिमांड ने मार्केट में सोने की कीमत को बढ़ा दिया। वहीं इंटरनेशनल मार्केट(न्यूयाॅर्क) में हाजिर सोने की कीमत 1344.90 डाॅलर प्रति औंस रही जबकि चांदी की कीमत 14.96 डाॅलर प्रति औंस रही। भारत में 99.9 प्रतिशत वाले शुद्ध सोने की कीमत 100 रुपये उछल कर 33720 प्रति 10 ग्राम रह गई जबिक 99.5 प्रतिशत वाले शुद्ध सोने की कीमत बाजार में 100 रुपये बढ़ कर 33550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंची।2020 में एप्पल बाजार में उतारेगा 5जी वाला आईफोननौकरियां: 55 साल तक वाले जल्द करें आवेदन, कस्टमर एजेंट की बम्पर भर्तियांसोने और चांदी के सिक्कों की कीमत

सोने की गिन्नियों की कीमत 26800 रुपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही। वहीं तैयार चांदी की कीमतें 130 रुपये बढ़ कर 38220 प्रति किलोग्राम हो गईं। हालांकि साप्ताहिक डिलिवरी बेस्ट चांदी के दाम 140 रुपये उछल कर 37256 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहे। चांदी के सिक्कों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसकी खरीद 80,000 रुपये और बिक्री 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा रही।

Posted By: Vandana Sharma