सोने के दाम हाल ही के सालों में काफी तेजी से बढ़े हैं. 2009 में सोने को रेट 24 परसेंट और 2010 में 30 परसेंट बढ़े हैं.


कहते हैं कि अगर लड़कियों को इम्प्रेस करना हो तो उन्हें तोहफे में सोने की कोई अच्छी सी जूलरी गिफ्ट कर दो. समझ लो आपका आधा काम हो गया. आइडिया तो अच्छा है मगर आज के समय में थोड़ा मंहगा है.  अली हैदर नें जब ‘पुरानी जीन्स और गिटार’ गाया तो लड़कों के बीच अपनी गर्लफ्रेंड्स को ‘वो देना तोहफे में सोने की बालियां’ की तर्ज पर महंगी सोने की जूलरी गिफ्ट करने का क्रेज सा सवार हो गया. यह अब भी जारी है. मगर जनाब अब आप अपनी गर्लफ्रेंड को किसी और चीज की आदत डलवा दीजिये क्यूकि सोने के दामों में 2015 तक भारी भरकम इजाफा होने वाला है.


रायटर्स नें हाल ही में एक सर्वे किया था जिसमें यह बताया गया था कि 2015 में सोने के दाम आसमान छू रहे होंगे. सर्वे के मुताबिक सोने के भाव 2015 तक 1700 डालर प्रति औंस तक पहुंच जायेंगे. इसका मतलब यह हुआ कि जो नेकलेस आज आपको 20 हजार रूपये में मिल रहा है वही आपको लगभग 23 हजार रूपयों का मिलेगा. तो हो गई न आफत.आफत की बात तो यह है कि पिछले कुछ दिनों मे सोने के दाम इतने बढ़े हैं कि आकड़ा अभी से 15 हजार को पार कर गया है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि सोने के दाम हाल ही के सालों में काफी तेजी से बढ़े हैं. 2009 में सोने को रेट 24 परसेंट और 2010 में 30 परसेंट बढ़े हैं. मतलब यह हुआ कि आपका यह 20 हजार वाला यह सेट पिछले साल तक 16,000 में ही आ जाता था. यानी 2015 तक यही नेकलेस आपकी जेब से 7 हजार का ज्यादा चूना लगवायेगा.   रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय देशों पर बढ़ते कर्ज से सोनें के दाम बढ़ रहे हैं. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अमेरिका की गिरती साख और मिडिल ईस्ट में नाटो की लड़ाई के बोझिल खर्च को भी इसके लिये जिम्मेदार बताया गया है. इस सब से अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशक डरे हुये हैं और सोने और चांदी की खरीद को ही तरजीह दे रहे हैं

Posted By: Divyanshu Bhard