सोना के भाव गिरे, चांदी की चमक फीकी
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने के भाव सोमवार को 15 रुपये फिसल कर 44,949 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। एचडीएफसी सिक्योरिटज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में नकारात्मक ट्रेंड की वजह से सोने के रेट नीचे बने रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 44,964 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,727 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी के रेट 216 रुपये लुढ़क कर 64,222 रुपये प्रति किलोग्राम रह गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 64,438 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। इंटरनेशनल मार्केट में सोने के भाव फिसल कर 1,727 डाॅलर प्रति औंस रह गए। वहीं चांदी के रेट 24.78 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बने रहे।