Gold Silver Price Today: सोने की चमक बढ़ी तो चांदी फिसली, मजबूत ग्लोबल रुख से सोने में उछाल
नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 475 रुपये उछल कर 55,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से सोने के भाव में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 55,480 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।चांदी 63825 रुपये प्रति किलोग्रामघरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का रेट 1,225 रुपये फिसल कर 63,825 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में सोने का सौदा 476 रुपये तेजी के साथ 55,955 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1833 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोने का सौदा तेजी के साथ 1,833 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया। वहीं चांदी का सौदा मामूली उछाल के साथ 21.04 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया। रिलायंस सिक्योरिटीज में सीनियर रिसर्च एनालिस्ट श्रीराम अय्यर ने कहा कि बुधवार को एशियाई कारोबारी घंटों के दौरान कोमेक्स में सोने का भाव मजबूत होकर 1,830 डाॅलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड कर रहा था।