Gold Silver Price Today: दिल्ली में सोना 110 रुपये महंगा हो गया। वहीं चांदी के रेट में भी 1000 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल दर्ज किया गया।

नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: देश की राजधानी नई दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 110 रुपये उछल कर 59,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार तेज रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 59,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।


इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,897 डाॅलर प्रति औंस
घरेलू सराफा बाजार में मंगलवार को चांदी का रेट 1,000 रुपये की तेजी के साथ 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी का सौदा ऊंचे भाव पर किया गया। सोने का भाव तेजी के साथ 1,897 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया वहीं चांदी का रेट उछल कर 23.25 डाॅलर प्रति औंस पर जा पहुंचा।


सोने में सेलर्स के पोजिशन घटाने से सराफा तेज
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि कमजोर डाॅलर और सुरक्षित निवेश में डिमांड में कमी से सोने के भाव में सुधार देखने को मिल रहा है। एसएंडपी के बाद मूडीज द्वारा यूएस बैंकों में ग्रोथ की आशंका को देखते हुए डाउनग्रेडिंग के बाद सेलर्स ने सोने से अपनी पोजिशन घटाना शुरू कर दिया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh