सोने के भाव 95 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया। वहीं चांदी के रेट मेंं 154 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई। सराफा में तेजी के लिए कारोबारी डाॅलर व रुपये में कमजोरी को मुख्य वजह बता रहे हैं।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने के भाव 95 रुपये तेजी के साथ 48,015 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, सकारात्मक ग्लोबल रुख तथा रुपये में कमजोरी की वजह से सोने के भाव में तेजी आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 47,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में साेना 1,882 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में चांदी के रेट 154 रुपये उछल कर 70,998 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 70,844 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ सोने के भाव 1,882 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। वहीं चांदी के रेट 27.67 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बने रहे।


कमजोर डाॅलर से सोने के भाव में दर्ज की गई तेजी

तपन ने कहा कि अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोरी रहा। 1 डाॅलर की कीमत 72.87 रुपये रही। लगातार तीसरे सप्ताह सोने के भाव में तेजी रही। कमजोर डाॅलर की वजह से सोने का कारोबार ऊंचे भाव पर किया गया। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि सोने के भाव में उच्च स्तर पर कुछ स्थिरता देखी गई।

Posted By: Satyendra Kumar Singh