घरेलू बाजार में सोना-चांदी महंगा, इंटरनेशनल तेजी का दिखा असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 232 रुपये उछल कर 51,816 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में तेजी की वजह से घरेलू सराफा के भाव ऊंचे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 51,584 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,945 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में चांदी का रेट 254 रुपये उछल कर 68,312 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 68,058 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया। इंटरनेशनल मार्केट में उछाल के साथ सोने का भाव 1,945 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट 25.12 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।सेफ हैवेन इन्वेस्टमेंट की ओर रुख करने से सराफा तेज
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि न्यूयाॅर्क के कमोडिटी एक्सचेंज कोमेक्स में पिछले दो दिनों से सोने के भाव 1,945 डाॅलर प्रति औंस के आसपास स्थिर बने रहे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में सीनियर वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी के मुताबिक, बेलगाम महंगाई और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से लोगों के सुरक्षित निवेश की ओर रुख करने से सोना तेज रहा।