ग्लोबल लेवल पर हाजिर बाजार में सोने-चांदी की खरीदारी से घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया।

नई दिल्ली (पीटीआई) वैश्विक रुख में तेजी से घरेलू वायदा बाजार में सोने के भाव बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान 0.38 प्रतिशत उछल कर 45,114 रुपये प्रति 10 पहुंच गए। सोने के भाव में यह बढ़ोतरी ग्लोबल ट्रेंड में तेजी के कारण दर्ज हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने के 17,298 लाट का जून वायदा भाव 173 रुपये या 0.38 प्रतिशत उछल कर 45,114 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में रही तेजी

सोने के 1,895 लाट का अगस्त वायदा भाव 152 रुपये या 0.34 प्रतिशत चढ़ कर 45,280 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। बाजार विश्लेषकों का कहना था कि ग्लोबल मार्केट के हाजिर बाजार में नई खरीद के कारण सोने के भाव में ऐसी तेजी दर्ज की गई है। न्यूयार्क ग्लाेबल मार्केट में सोने की खरीद-फरोख्त 0.99 प्रतिशत ऊंचे भाव पर 1,700.90 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर हुई।

चांदी की चमक भी बढ़ी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के 3,794 लाट के लिए मई का वायदा भाव 91 रुपये या 0.21 प्रतिशत उछल कर 43,230 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह 729 लाट के लिए जुलाई का वायदा भाव 4 रुपये या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 43,351 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी में यह उछाल ग्लोबल स्तर पर खरीदारी के कारण देखने को मिली। न्यूयार्क के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में चांदी 1.51 प्रतिशत चढ़कर 15.44 डाॅलर प्रति औंस रही।

Posted By: Satyendra Kumar Singh