सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, ग्लोबल कमजोरी से भाव लुढ़के
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 170 रुपये घटकर 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर रुख के चलते यह गिरावट देखने को मिली। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,820 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।चांदी रेट 74,050 रुपये प्रति किलोग्रामघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 300 रुपये गिरकर 74,050 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को एशियाई बाजारों में कमजोर नोट पर कारोबार शुरू हुआ। दिल्ली में सोने का भाव 170 रुपये की गिरावट के साथ 60,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,959 डॉलर प्रति औंस
ग्लोबल सराफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई। सोने का भाव 1,959 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का रेट 24.10 डॉलर प्रति औंस रहा। गांधी ने कहा कि निवेशक अमेरिकी कंज्यूमर इन्फ्लेशन के आंकड़ों पर नजर रखेंगे साथ ही यूएस फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक में ब्याज दरों की घोषणा पर खास नजर बनाए हुए हैं।