सोना सस्ता तो चांदी महंगी, ग्लोबल स्तर पर गिरावट से असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपये फिसल कर 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल स्तर पर गिरावट की वजह से घरेलू बाजार में सोने का भाव प्रभावित रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।चांदी 76,400 रुपये प्रति किलोग्रामघरेलू सराफा बाजार में चांदी का रेट 1,400 रुपये उछल कर 76,400 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट देवर्श वकील ने कहा कि रुपये में मजबूती और कमजोर मांग की वजह से दिल्ली के हाजिर बाजार में सोने का सौदा 100 रुपये नीचे 60,000/10 ग्राम के भाव पर किया गया। वकील ने कहा कि रुपये में मजबूती तथा कमजोर मांग की वजह से भाव नीचे रहे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,956 डाॅलर प्रति औंस
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,956 डाॅलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का रेट 24.73 डाॅलर प्रति औंस पर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट वकील ने कहा कि ऊंची ब्याज दरों के बीच नरम डाॅलर से सोने काे सपोर्ट मिला।