राजस्‍थान के टोंक जिले में जमीन से सोना निकलने की खबरों ने हलचल मचा दी है। यहां एक गांव में तकरीबन 1500 लोग खुदाई करने में लगे हैं। इनका मानना है कि यहां पर सोने के सिक्‍के गड़े हैं।


सोना मिलने की अफवाहटोंक जिले के मालपुरा में जानकीपुरा गांव इस समय सुर्खियों में आ गया है। यहां एक तलाब में तीन दिन पहले खुदाई में सोने के सिक्के मिलने की अफवाह फैली थी। जिसके बाद यहां खुदाई करने वालों का तांता लग गया है। जानकीपुरा ही नहीं आस-पास के कई गांवों के लोग भी छोटा तालाब में खुदाई कर सोना निकालने के लिए अपनी किस्मत आजमाने में लग गए हैं।आखिर में नहीं मिला सोना


खुदाई करने वालों की भीड़ बढ़ी तो बात पुलिस तक पहुंची। नजदीकी थाना क्षेत्र की पुलिस दबेडिया नाड़ी के पास पहुंची और खुदाई कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। करीब एक घंटे बाद पुलिस के वहां से चले जाने के बाद लोग वापस वहां आकर खुदाई करने में जुट गए। बताया जाता है यहां करीब 1,500 लोग खुदाई में लगे हैं। खैर काफी प्रयास के बाद जब लोगों को यहां सोना नहीं मिला। तो वे निराश होकर घर लौट गए। बन सकता है खतरा

खास बात यह है कि जो मिट्टी की पाल यहां खोदी जा रही है वह एक पत्थर की खान से निकली मिट्टी है। खुदाई से खान और गहरी हो गई है। वहां पानी भी भरा है। पुलिस का कहना है कि यहां अनावश्यक भीड़ बढऩे से लोगों के खान में गिरने का खतरा बना हुआ है। पुलिस की मानें तो यहां सोने के सिक्के मिलने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी लोगों को समझाने के लिए कहा गया है।Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari