सोना-चांदी सस्ता, कमजोर ग्लोबल रुख का असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव शुक्रवार को 350 रुपये फिसल कर 60,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा कमजोर रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,600 प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,951 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में शुक्रवार को चांदी का रेट 1,900 रुपये फिसल कर 76,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी के भाव में गिरावट रही। सोने का सौदा 1,951 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया जबकि चांदी का रेट फिसल कर 24.15 डाॅलर प्रति औंस रह गया।डाॅलर इंडेक्स में मजबूती से सोना टूटा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि यूएस की दूसरी तिमाही जीडीपी आंकड़ों ने संकेत दिया कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था बेहतर कर रही है तथा आने वाले समय में लंबे समय तक महंगी ब्याज दर चुका सकती है। इसकी वजह से सोने का भाव दबाव में आकर टूट गया। इस बीच डाॅलर इंडेक्स दो सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया तथा 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.50 स्तर पर पहुंच गया।