घरेलू बाजार में सोना-चांदी सस्ते, ग्लोबल मार्केट में मंदी का असर
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये फिसल कर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में सोने के भाव नरम रहे। कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।चांदी 77,000 रुपये प्रति किलोग्रामघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 200 रुपये लुढ़क कर 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में सोना 100 रुपये टूट कर 60,350/10 ग्राम आ गया।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,963 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फिसल कर 1,963 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का सौदा भी नीचे भाव पर 24.60 डाॅलर प्रति औंस पर किया गया। गांधी ने कहा कि कम मात्रा में सोने में मुनाफावसूली हो रही है, दरअसल निवेशक बुधवार को होने वाली फेडरल रिजर्व की बैठक को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं।