उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले में जमा हुआ सोना मिला है। सोने के ये विभाल भंडार दो स्थानों पर पाए गए हैं। प्रशासन ने ई-टेंडरिंग के जरिए ब्लॉकों की नीलामी के लिए 7 सदस्यीय टीम बनाई है। ये टीमें यहां पर सोने की खुदाई करेंगी।

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोन पहाड़ी सोना उगल रही है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई), उत्तर प्रदेश भूविज्ञान और खनन निदेशालय को यहां विशाल स्वर्ण भंडार मिले हैं। इस संबंध में जिला खनन अधिकारी केके राय ने एएनआई से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार खनन के लिए सोने के भंडार की खुदाई के लिए पट्टे पर देने के बारे में विचार विमर्श कर रही है। इसके लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। सोनभद्र में सोना दो जगहों पर पाया गया है। इसमें एक जगह सोनभद्र की सोन पहाड़ी पर और दूसरी जगह हरदी ब्लॉक है।

जिला प्रशासन ने खुदाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक सोनभद्र जिले में सोन पहाड़ी में करीब2700 मिलियन टन सोना और हरदी क्षेत्र में 650 मिलियन टन सोना जमा होने का अनुमान है। वहीं सोनभद्र में सोने के भंडार की पुष्टि हो जाने के बाद प्रशासन ने आगे की प्रक्रिया काफी तेजी से शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने ई-टेंडरिंग के जरिए ब्लॉकों की नीलामी के लिए 7 सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम 22 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट खनन निदेशक को सौंपेगी।

2005 में सोनभद्र में सोना होने का अनुमान लगा था

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है यह बात करीब 15 साल पहले ही सामने आई थी। जीएसआई की टीम ने साल 2005 में सोनभद्र में सोना होने के बारे में बताया था। इसके बाद से यहां पर सोने की पुष्टि के लिए कई सर्वेक्षण हुए और साल 2012 में इसकी पुष्टि भी हुई थी। हालांकि अभी तक इस पर शासन प्रशासन की ओर से काम नहीं हुआ था लेकिन अब सोने के ब्लॉक के आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Posted By: Shweta Mishra