घरेलू बाजार में सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, डाॅलर के मुकाबले रुपये में मजबूती से भाव गिरे
नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 82 रुपये फिसल कर 48,246 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत रुपये तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव कमजोर होने की वजह से घरेलू बाजार में सोना मंदा रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 48,328 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,862 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 208 रुपये फिसल कर 65,594 रुपये प्रति किलाेग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 65,802 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फिसल कर 1,862 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया। वहीं चांदी का रेट 25.18 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर स्थिर बना रहा।
महंगाई के चिंता में सोने में खरीद से भाव तेज
सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डाॅलर की तुलना में रुपया 12 पैसे कमजोर रहा। एक डाॅलर की कीमत 74.33 रुपये रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल के मुताबिक, सोमवार को न्यूयाॅर्क स्थित कमोडिटी मार्केट कोमेक्स में कमजोर भाव पर साेने का सौदा 1,862 डाॅलर प्रति औंस पर किया गया। सोने का सौदा पिछले पांच महीने में उच्च स्तर पर हो रहा है। महंगाई की चिंता में सोने में ताजा खरीदारी हुई है।