मजबूत ग्लोबल रुख के बीच घरेलू साराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 170 रुपये उछलकर 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से सोने का सौदा ऊंचे भाव पर किया गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का रेट 59,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।चांदी 71,300 रुपये प्रति किलोग्रामघरेलू साराफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन चांदी का भाव 350 रुपये बढ़कर 71,300 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीड में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से सोने के भाव में तेजी रही। दिल्ली के हाजिर बाजार में सोने का भाव 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम था।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,928 डाॅलर प्रति औंस डाॅलर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का सौदा तेज भाव पर किया गया। सोने का रेट 1928 डाॅलर प्रति औंस और चांदी का रेट 22.72 डाॅलर प्रति औंस पर किया गया। गांधी ने कहा कि रूस में प्राइवेट आर्मी कंपनी वैगनर ग्रुप के विद्रोह से जियोपाॅलिटीकल अनिश्चितता की स्थिति पैदा हो गई। इसकी वजह से सोने-चांदी के भाव में तेजी आई। निवेशकों का हमेशा से मानना है कि अनिश्चितता के माहौल में सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश ही अच्छा विकल्प होता है।

Posted By: Inextlive Desk