दिखावे की जगह हल्की ज्वैलरी खरीदना पसंद कर रही महिलाएं फेस्टिव सीजन में एक से बढकर एक कलेक्शन है मौजूद नवरात्र के पहले दिन से ही ज्वैलर्स के यहां उमडऩे लगे खरीदार24 कैरेट का रेट 77800 रुपए 22 कैरेट सोने का भाव 70500 रुपए

प्रयागराज ब्यूरो । सोने का भाव आसमान छू रहा है, ऐसे में बाजार में लाइट वेट ज्वैलरी की जबरदस्त डिमांड हो गई है. महिलाएं भी अपने बजट को देखते हुए दिखावा करने की जगह हल्की और पाकेट फ्रेंडली ज्वैलरी पसंद कर रही हैं. माहौल को देखते हुए इस फेस्टिव सीजन ज्वैलर्स भी लाइट वेट ज्वैलरी का कलेक्शन उपलब्ध करा रहे हैं. उनका कहना है कि ग्राहकों को महंगाई से बचाने के लिए मेकिंग चार्जेस में छूट दी जा रही है.
एक-एक ग्राम की ज्वैलरी मौजूद
वर्तमान में सोने का भाव काफी अधिक हो गया है. 24 कैरेट का रेट 77800 रुपए है तो 22 कैरेट सोने का भाव 70500 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. ऐसे में ज्वैलर्स के यहां एक-एक ग्राम की हल्की ज्वैलरी भी मिल रही है. जिसकी कीमत दस हजार रुपए से कम है. इनमें फ्यूजन गोल्ड ज्वैलरी, टेंपल ज्वैलरी और पोल्की डायमंड ज्वैलरी शामिल है. ये देखने में हैवी लगती है लेकिन इनका वजन काफी कम होता है. महंगाई को देखते हुए ग्राहक इस समय 18 और 20 कैरेट सोने की ज्वैलरी की डिमांड करने लगे हैं. यह सस्ती, मजबूत और देखने में आकर्षक होती है.

नहीं काम आई छूट
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से सोने की खरीद में नौ फीसदी की छूट दी गई थी. लेकिन यह राहत भी जारी रही है. क्योंकि जिस तरह से सोने के दाम बढ़े हैं वह एक लाख पार की ओर इशारा कर रहे हैं. ज्वैलरी व्यापारियों का कहना है कि इस फेस्टिव सीजन में यही कारण है कि हल्की ज्वैलरी की अधिक डिमांड रहने वाली है. जिसकी तैयारी पूरी तरह से कर ली गई है.
गोल्ड का रेट बढ़ा हुआ है. ऐसे में लाइट वेट ज्वैलरी की डिमांड बनी हुई है. हमारे पास फ्यूजन गोल्ड ज्वैलरी, पोल्की डायमंड ज्वैलरी, इटालियन ज्वैलरी, टेम्पल ज्वैलरी का लेटेस्ट कलेक्शन मौजूद है. फेस्टिव सीजन में एक-एक ग्राम की ज्वैलरी भी अवेलेबल हैं.
अभिनव सिंह, राजवंश ज्वैलर्स

लाइटवेट ज्वैलरी का जमाना तो है ही इसके अलावा हमारे शोरूम में चार से नौ अक्टूबर के बीच डायमंड ज्वैलरी की एग्जीबिशन भी लगाई जा रही है. यहां हर बीस हजार रुपए की खरीद पर एक फेस्टिव आफर कूपन दिया जा रहा है. जिसमें लकी ड्रा के जरिए इनाम के तौर पर कार दी जाएगी.
पंकज सिंह, राणा ज्वैलर्स

केंद्र सरकार की ओर से नौ परसेंट की छूट दी गई है, लेकिन सोने के बढ़ते दाम के आगे यह छूट भी कम पड़ गई है. सोना 77 हजार के रेट को पार कर गई है. हमारे यहां लाइट वेट बैंगल और लाकेट की लंबी रेंज मौजूद है. 50 ग्राम से अधिक सोने की खरीद पर मेकिंग चार्ज में 65 की छूट दी जा रही है.
शिव ललित गुप्ता, लक्ष्मी ज्वैलर्स

इस बार फेस्टिव सीजन में डेली वियर लाइट वेट ज्वैलरी की रेंज हमारे पास है. इसका नया कलेक्शन भी मिल जाएगा. शादी के सीजन के लिए ब्राइडल ज्वैलरी भी उपलब्ध है. 18 कैरेट की ज्वैलरी की अधिक डिमंाड हो रही है. इसमें कई तरह की डिजाइन मिल जाएगी. मेकिंग चार्ज में 15 फीसदी की छूट दी जा रही है.
हर्षवद्र्धन गुप्ता, सुनहरी सुमन ज्वैलर्स

Posted By: Prayagraj Desk