न्यूयॉर्क की एंपायर स्टेट बिल्डिंग पर अवतरित हुईं देवी काली
शक्ति, समर्द्धि, नव निर्माण और संहार की प्रतीक माने जानी हिंदू आदि देवी मां काली की एक डिजिटल तस्वीर अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर की मशहूर एंपायर स्टेट बिल्डिंग की इमारत पर प्रदर्शित की गयी। इस तस्वीर को obscura digital द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस तस्वीर को एंड्रॉयड जोंस ने डिजाइन किया था।
इस तस्वीर के माध्यम से समाज को ये बताने की कोशिश की गयी कि पाल्युशन का खतरा इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि इससे लड़ने के लिए अब देवी के विकराल अवतार की आवश्यकता है। फिल्म मेकर लुइस फिजियोस की प्रोजेक्टिंग चेंज नाम से तैयार एग्जीबीशन के अाखीर में ये कमाल का आर्ट वर्क प्रस्तुत किया गया। जिसे देख कर पूरा न्यूयॉर्क सिहर उठा।
इस कार्यक्रम का आयोजन लोगों को प्रकृति से खिलवाड़ करने पर आने वाले खतरों के प्रति जागरुक करने के लिए किया गया था। इस तस्वीर को कई लोगों ने अपने कैमरों और मोबाइल में सेव किया और फिर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया।