फ़ुटबॉल विश्व कपः ब्राज़ील के लिए 'ईश्वर' दागेंगे गोल
सब जानते हैं कि फ़ुटबॉल ब्राज़ील में धर्म की तरह है लेकिन धर्म भी खेल में ख़ुद को कई तरह से अभिव्यक्त कर रहा है. मैदान पर और मैदान के बाहर खिलाड़ियों का बर्ताव देश के बदलते धार्मिक परिदृश्य के बारे में बहुत कुछ कहता है.मैदान में खिलाड़ियों को अब ईसाई धर्म के प्रतीक क्रॉस को बनाते हुए देखा जा सकता है. हाल में ईसायत के भावों का प्रदर्शन बढ़ा है.
कैथोलिक संत और अफ़्रीकी-ब्राजीली धर्मों के देवता एक-दूसरे में समाहित होते गए और किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया.लेकिन नव-पेंटाकोलियाइयों ने इस पर कठोर रुख अपनाया. अफ़्रीकी-ब्राजीली धर्मों की राक्षसी बताकर आलोचना की गई.
नव-पेंटाकोलिस्टियाई शुरुआत में फ़ुटबॉल को भी 'शैतान का अंडा' कहकर इसकी आलोचना करते थे. लेकिन अब ये मार्केटिंग का बड़ा मौका है. टीवी पर दुनिया का सबसे ज़्यादा देखे जाने वाला यह आयोजन धर्म प्रचार का बहुत बड़ा मौक़ा है.जीवन के दर पहलू में धर्मसांता कैटेरिना की फ़ेडेरल यूनिवर्सिटी में सामाजिक मानवविज्ञानी प्रोफ़ेसर कार्मेन रियाल का कहना है कि उन्होंने ब्राज़ील के जिन 60 फ़ुटबॉलरों के साक्षात्कार किए हैं उनमें से लगभग सभी धार्मिक हैं.वे कहती हैं, "मैं उनके रहन सहन को लेकर अध्ययन कर रही थी. इसलिए मैंने उनसे धर्म पर सीधे सवाल तो नहीं पूछे लेकिन धर्म हर जगह आ रहा था. जब मैं उनके साथ उनकी कार में चल रही थी तो धार्मिक गीत बज रहे थे. जब मैं उनसे घर पर मिली तो वे धार्मिक टीवी चैनल देख रहे थे. उनकी पत्नियों ने मुझे बताया कि परिवार चर्च जाते हैं."ब्राज़ील के चर्चित फ़ुटबॉलरों में से कई नव-पेंटाकोस्टालिज़्म के अनुयायी हैं जो देश और विदेश में अपने धर्म का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 1994 में विश्व कप जीतने वाली ब्राज़ील की टीम के सदस्य जोरगिंघों ने म्यूनिख़ में एक चर्च का निर्माण करवाया. एसी मिलान के खिलाड़ी काका का कहना है कि रिटायर होने के बाद कोच बनने के बजाए पादरी बनना पसंद करेंगे.
खिलाड़ी अपनी कमाई का दसवां हिस्सा चर्च को दान करते हैं. जिन गिरिजाघरों के वे सदस्य हैं उनके लिए ये अच्छी ख़बर है. इससे फ़ुटबॉल को भी फ़ायदा होता है.प्रोफ़ेसर रियाल का कहना है कि ब्राज़ील के खिलाड़ियों की छवि बिगड़ैल लड़कों जैसी थी. वे बहुत कम समय में बहुत अधिक पैसा कमा लेते थे जिसके बाद उनका ध्यान कई तरह की चीज़ों की ओर भागता था. लेकिन नव-पेंटाकोस्टालिज़्म के के साथ उनकी छवि सुधरनी शुरू हुई है.'अनुशासन बढ़ा है'वे कहती हैं, "फ़ुटबॉलर न सिर्फ़ धार्मिक नियमों का पालन करते हैं, वे कोच और क्लब के नियमों से भी ख़ुद को बांधते हैं. अनुशासन में उनका यक़ीन बढ़ा है और यह उनके करियर के लिए बेहद फ़ायदेमंद साबित होता है क्योंकि उनका करियर उनके शारीरिक क्षमता पर ही निर्भर करता है."हालांकि खेल के मैदान में ईसाइयत का प्रदर्शन फ़ुटबॉल की नियामक संस्था फ़ीफ़ा को बहुत नहीं भा रहा. 2009 में कंफ़ेडरेशन कप के दौरान फ़ीफ़ा ने ईसाइयत का प्रदर्शन करने वाली टी-शर्टों के प्रदर्शन पर काका और लूसियो के ख़िलाफ़ अनुशासनिक कार्रवाई भी की थी.तो क्या इस विश्व कर के दौरान ब्राज़ील के खिलाड़ी मैदान पर धर्म का जश्न मनाने से परहेज़ करेंगे?
प्रोफ़ेसर रियाल कहती हैं, "मुझे लगता है कि हर गोल के बाद ईश्वर का धन्यवाद अदा किया जाएगा लेकिन इस बार धार्मिक आस्था का स्पष्ट प्रदर्शन शायद ही देखने को मिले. लेकिन यदि वे विश्वकप जीत जाते हैं तो निश्चित तौर पर जश्न बेहद मुखर होगा."