खिलाड़ी जिसने पूर्व प्रेमिका का शव कुत्तों को खिला दिया
इस गोलकीपर को 2010 में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या का आदेश देने के मामले में दोषी ठहराया गया था।
कई लोगों ने कहा कि उन्हें ये बात अच्छी नहीं लगी कि फ़ुटबॉल क्लब ने ट्विटर पर ब्रूनो की मुस्कुराती और अनुबंध से खुश क्लब के अधिकारियों की तस्वीरें पोस्ट कीं।
लिएंड्रो लिएट नाम के एक ट्विटर यूज़र ने कहा, "ब्रूनो बोआ इस्पोर्ट के लिए भले ही कमाल के खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन अगर उन्हें टीम में शामिल किया जाता है तो क्लब का नाम विश्व फ़ुटबॉल या फिर फ़ुटबॉल के मानचित्र से हमेशा के लिए मिट जाएगा।"कई दूसरे लोगों ने लिखा कि ये शर्मनाक है कि एक व्यक्ति जिसने अपनी पूर्व प्रेमिका के अवशेष कुत्तों को खिला दिए वो अब फ़ुटबॉल खेलता हुआ टीवी पर नज़र आएगा।कुछ अन्य लोगों ने क्लब से नाता तोड़नेवाले प्रायोजकों को बधाई दी।हालांकि कुछ अन्य लोगों का कहना है कि क्लब को दोषी ठहराना ठीक नहीं और ब्रूनो फ़र्नांडिस को अधिकार है कि जेल से रिहा होने के बाद वो अपना करियर दोबारा शुरू कर सकें।बोआ इस्पोर्ट के प्रेसिडेंट रोना माराएज़ द कोस्टा ने फ़ेसबुक पर अपने बयान में लिखा कि क्लब दरअसल ब्रूनो की मदद करने की कोशिश कर रहा है और जेल से उनकी रिहाई में क्लब की कोई भूमिका नहीं है।