गोवा में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर विवाद, खाली सीट के बावजूद एंट्री नही, सीएम के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग
पणजी (आईएएनएस)। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। ऐसे में सोमवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और उनकी पत्नी सुलक्षणा समेत कई भाजपा नेता और मीडियाकर्मी 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इससे पहले कुछ लोगों ने मल्टीप्लेक्स पर आरोप लगाया कि सीटें खाली होने के बावजूद शो हाउसफुल बताया जा रहा है।
फिल्म के अधिकतम शो दिखाना रखे जारीइससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत रविवार देर रात रविवार को ट्वीट करते हुए लिखा कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, संघर्ष और पीड़ा को हर किसी को समझने की जरूरत है ताकि हम सुनिश्चित करें कि ऐसा इतिहास दोहराया न जाए। मैंने आईनॉक्स प्रबंधन से बात की है और फिल्म को अधिकतम संभव शो के साथ दिखाया जाना जारी रहेगा।
हर सच्चे भारतीय के लिए देखने लायक फिल्म
इससे पहले रविवार को दक्षिण गोवा में मल्टीप्लेक्स की मडगांव शाखा में कई लोगों ने दावा किया कि हॉल आधा खाली होने के बावजूद वे फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए टिकट नही दी जा रही है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव दामू नाइक ने कहा कि मुद्दे को सुलझा लिया गया है। गलतियां न दोहराने के सख्त निर्देश दिए गये है। मैं इस फिल्म को टैक्स-फ्री करने की कोशिश करूंगा। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए। यह फिल्म हर सच्चे भारतीय के लिए देखने लायक है।