अब स्मार्ट कार्ड से करिये रेल का सफर
गो-इंडिया स्मार्ट कार्डरेलवे ने गो-इंडिया नाम का एक स्मार्ट कार्ड लांच किया है. स्मार्टफोन और टैबलेट आदि की खरीदारी पर जिस तरह से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जारी करने वाले बैंक 5 परसेंट कैश बैक का ऑफर देते हैं. ठीक उसी तरह के ऑफर का लाभ अब आप रेल टिकटों की बुकिंग करवा के उठा सकते हैं. इसके लिये आपको रेलवे द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किये गये गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा. इस कार्ड के माध्यम से सभी तरह की टिकटों 'आरक्षण-अनारक्षित' के अलावा रिटायरिंग रूम आदि की बुकिंग भी कराई जा सकती है. रिटायरिंग रूम की बुकिंग
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर एक विशेष्ा काउंटर खोला गया है, जहां से उपभोक्ता गो-इंडिया स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं. इसके माध्यम से अनारक्षित और आरक्षित टिकटें भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्वचालित टिकट बेंडिंग मशीन से भी टिकटों की खरीददारी की जा सकती है. इस कार्ड से रिटायरिंग रूम की बुकिंग करने की भी सुविधा मिलेगी. प्रवक्ता के अनुसार इस कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इससे टिकट बुक कराने पर 5 परसेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा. 50 रुपये का शुल्क
इस कार्ड को खरीदने के लिये उपभोक्ताओं को 50 रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा कराना होगा. इसके बाद इसे 20 रुपये में टॉप-अप कराया जा सकता है. यह कार्ड लाइफ टाइम के लिये वैलिड होगा. यदि 6 महीने तक इसका प्रयोग नहीं किया गया तो यह अस्थायी तौर पर टलाक हो जायेगा. जिसे चालू कराने के लिये 50 रुपये का शुल्क चुकाना होगा. इस कार्ड में अधिकतम 10 हजार रुपये तक की राशि रखी जा सकती है.