Kedarnath Yatra: जीएमवीएन ने शुरू की हेली सेवा बुकिंग
dehradun@inext.co.in
DEHRADUN: गढ़वाल मंडल विकास निगम ने भी केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू कर दी है. निगम के मार्फत दोनों कंपनियों के सौ फीसद टिकट बुक किए जाएंगे. हेली सेवा के लिए 30 मई तक ऑफ लाइन और इसके बाद ऑन लाइन टिकट बुक किए जाएंगे. अभी तक केदारनाथ के लिए सात कंपनियों सेवाएं दे रही थी. निगम के मार्फत बुकिंग देने वाली दो सेवाएं और जुड़ने से इनकी संख्या नौ हो गई है.
गढ़वाल मंडल विकास निगम को दी जिम्मेदारी
सरकार ने हेलीकॉप्टर के टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए इस बार गढ़वाल मंडल विकास निगम को मॉनिट¨रग की जिम्मेदारी दी है. इसके लिए पहले शासन ने सभी हेली कंपनियों के साथ 20 फीसद निगम, 10 ऑपरेटर और 70 फीसद टिकट ऑन लाइन बुक करने की शर्त रखी थी. मगर, इस पर हेली कंपनियों के साथ सहमति नहीं बन पाई. इस बीच पिनैकल और क्रिस्टल कंपनी ने उड़ान के लिए अनुमति मांगी तो सरकार ने उनके साथ बुकिंग जीएमवीएन के मार्फत कराने की शर्त रखी. गुरुवार को दोनों कंपनी ने यह शर्त मान ली. दोनों कंपनियों शेरशी से उड़ान भरेंगी. इनकी बुकिंग निगम ने पर्यटक आवास गृह गुप्तकाशी और रामपुर में की जाएगी. इसके लिए यहां बुकिंग काउंटर खोले गए हैं. निगम ने यहां छह लोगों का स्टाफ तैनात कर दिया है. जीएमवीएन के प्रबंधक पर्यटन बीएल राणा ने बताया कि अभी दोनों कंपनी की सेवा के लिए ऑफ लाइन बुकिंग की जा रही है. करीब 90 से ज्यादा लोगों ने बुकिंग करा दी है. दूसरी कंपनियों पर नियंत्रण के लिए शासन स्तर पर गाइड लाइन तैयार की जा रही है. ताकि केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों को हेली सेवा के टिकट बुक कराने में किसी तरह की परेशानी न उठाने पड़े.