अब जीमेल पर अनएन्क्रिप्टेड कनेक्शन से आए मैसेज पर मिलेगी वॉर्निंग
ऐसा है सिक्योर कनेक्शन
वो भी और है कि जीमेल अपने सर्वर और यूजर्स के बीच के कम्यूनिकेशन के लिए 'सिक्योर कनेक्शन' को इस्तेमाल करता है। इससे किसी के लिए भी बिना एन्क्रिप्शन के मैसेज भेजना बेहद मुश्किल है। इसके बावजूद इन दिनों हैकर्स ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं। जीमेल ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अब वार्निंग सिस्टम को लाने की तैयारी में लगा हुआ है। ताकि यूजर्स को ऐसे मेल आने पर पूरी तरह से अगाह किया जा सके।
युजर को नहीं होता है शक भी
बताया गया है कि जीमेल का ये फीचर लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसे मेल दिखने में ओरिजनल मेल की तरह ही लगते हैं और यूजर भी हमेशा बिना किसी हिचकिचाहट के इसे आराम से खोल लेते हैं। यहां ये भी जानना बेहद जरूरी है कि इसके बाद हैकर्स उनका यूजरनेम और पासवर्ड भी उड़ा लेते हैं। इससे भी ज्यादा भवायह स्थिति तब होती है जब बिना एन्क्रिप्टेड कनेक्शन से आए हुए मेल आपके कंप्यूटर को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लेते हैं और ऐसा करने के बाद आपसे फिरौती की मांग करते हैं।