अगर आप अपने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन पर मल्‍टीपल ईमेल अकाउंट्स एक्‍सेस करना चाहते हैं तो गूगल ने आपके लिए यह सुविधा उपलब्‍ध करा दी है. इसकी मदद से आप अपने सभी ईमेल अकाउंट्स के इनबॉक्‍स को एक ही विंडो पर एक्‍सेस कर पाएंगे.


अब ईजी है इमेल मैनेजमेंटगूगल ने अपने एंड्रॉयड के ईमेल मैनेजमेंट को सरल बनाने के लिए जीमेल एप में एक नया फीचर एड किया है. इस फीचर की मदद से एंड्रॉयड यूजर्स अपने फोन पर एक ही इनबॉक्स में सभी ईमेल अकाउंट्स की ईमेल्स रिसीव कर पाएंगे. मसलन अगर आपके पास जीमेल, याहू, रैडिफ और हॉटमेल की ईमेल्स हैं तो आपको इन सभी ईमेल्स को चैक करने के लिए हर ईमेल अकाउंट के अलग-अलग चैक करना पड़ेगा. लेकिन जीमेल के अपडेटेड वर्जन में आपको इस समस्या से निदान मिल गया है. आपको बस अपने सभी ईमेल अकाउंट्स को जीमेल एप में एड करना है. इसके बाद इन अकाउंट्स पर आने वाली सभी मेल्स आपको एक ही इनबॉक्स में नजर आएंगी. मैसेज पढ़ने में होगी आसानी


गूगल ने इस फीचर के तहत अपने यूजर्स के सभी ईमेल्स को जीमेल की तरह दिखाने की कोशिश की है. जीमेल में दो लोगों के बीच चल रहा कम्यूनिकेशन थ्रेडेड फॉर्म में अवेलेबल रहता है. वहीं अन्य ईमेल्स में ऐसा संभव नहीं है. लेकिन अब जीमेल एप से जुड़े सभी ईमेल्स पर आने वाले मेल जीमेल के कनवर्जेशन फॉर्मेट में ही दिखाई देंगे. इससे आपको किसी भी व्यक्ति से चल रहे कम्यूनिकेशन को ट्रेक करने में मदद मिलेगी.

सर्च भी होगी आसानजीमेल पर किसी भी ईमेल को सर्च करना काफी आसान रहता है. आपको सिर्फ उस ईमेल से जुड़े किसी एक पहलू की जानकारी होना आवश्यक है. मसलन अगर आपको किसी पुराने ईमेल के बारे में सिर्फ यह याद रहता है कि उस ईमेल में अटैचमेंट शामिल था तो भी आप अटैचमेंट वाले सभी ईमेल्स को एक निगाह में देख सकते हैं. लेकिन अब गूगल ने जीमेल में ऑटो सर्च फीचर एड कर दिया है. इसकी मदद से आप जैसे ही जीमेल के सर्च बॉक्स पर टाइप करना शुरु करेंगे, वैसे ही जीमेल आपकी क्वेरी से जुड़े रिजल्ट्स को शो करना शुरु कर देगा.

Posted By: Prabha Punj Mishra