बुधवार शाम को भारत में जीमेल और अन्य गूगल सर्विस ने काम करना बंद कर दिया था। यूजर्स इसको लेकर काफी परेशान रहे। हालांकि बाद में कंपनी की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया कि वे कुछ ठीक करने में लगे थे।


नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारत में जीमेल और अन्य इंटरनेट सेवाओं ने बुधवार शाम को काम करना बंद कर दिया था। खासतौर से एयरटेल यूजर्स इन सर्विसेज को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। जीमेल के अचानक काम न करने के चलते काफी यूजर्स परेशान हो गए। देश में इस समय वैसे भी एप्लीकेशन को लेकर अलग माहौल है। भारत सरकार ने 59 चाइनीज एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि गूगल चीन की नहीं है, ऐसे में जीमेल के काम न करने की वजह कुछ और थी।नहीं जा पा रही थे ईमेल
भारत सहित कुछ अन्य देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गूगल सर्विस काम न करने की शिकायत की। उन्हें जीमेल और अन्य Google सेवाओं को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही थी। बाद में कंपनी ने इसको लेकर स्पष्टीकरण दिया। पॉपुलर आउटेज ट्रैकिंग पोर्टल डाउन डिटेक्टर ने भी बताया कि Google सर्वरों में दिक्कत आ रही। हालांकि कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को जवाब देते हुए कहा कि वे समस्या को हल करने के लिए काम पर लगे थे। डाउन डिटेक्टर की मानें तो करीब 62 परसेंट यूजर का जीमेल काम नहीं कर रहा था। उन्हें ईमेल भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari