जानिए इस सुपरमॉडल के बारे में जिसे बंडचेन में 13 जुलाई को होने वाले फीफा व‌र्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले व‌र्ल्ड कप ट्रॉफी को स्टेडियम में लाने के लिए चुना गया है.


एनएफएल खिलाड़ी की पत्नीएक महीने से दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को जिस चैंपियन का इंतजार था उसका फैसला बस अब दो दिन में होने वाला है. ब्राजील में खेले जा रहे फीफा 2014 को स्पेशल बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की गई है. अब ऐसे में इसे और स्पेशल बनाने के लिए ब्राजील में जन्मी सुपरमॉडल जिसेल बुंडचेन को 13 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले 2014 व‌र्ल्ड कप ट्रॉफी को मरकाना स्टेडियम में लाने के लिए चुना गया है. फीफा और ट्रॉफी के डिजाइनर लुई विटॉन ने घोषणा कि है कि 2010 फीफा व‌र्ल्ड कप विजेता स्पेन टीम के सदस्य कार्लेस पुयोल ब्राजील के रियो डि जेनेरियो स्थित माराकाना स्टेडियम में एनएफएल खिलाड़ी टॉम ब्रैडी की 33 वर्षीय पत्नी जिसेल के साथ मैदान में पहुंचेंगे.पहली पसंद
फीफा वर्ल्ड कप की ये ट्रॉफी 18 कैरट सोने और मैलाकाइट से बनी है. इसका केस विटॉन द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसमें भूरे रंग का मोनोग्राम एलवी कैनवस पैटर्न है, इसमें कांसे के लाक और फिटिंग हैं. फीफा और ट्रॉफी के डिजाइनर लुई विटॉन की ओर से उनके स्पोक्सपर्सन ने कहा कि 33 वर्षीय जिसेल हमारी पहली पसंद हैं और वो ब्राजीली महिलाओं का प्रतीक हैं. जिसेल की तारीफ करते हुए आगे कहा कि वो अपने देश के रंग पूरी दुनिया में बिखेर रही हैं.

Posted By: Subhesh Sharma