अगर किसी बेटी द्वारा लिखी गई एप्‍लीकेशन से पिता को आफिस से छु‍ट्टी मिल जाए तो इसमें आश्‍चर्य होना जरूरी है मगर वह कंपनी गूगल हो तो यह सुनने में और भी अटपटा लगेगा. अभी हाल ही में ऐसी एक घटना सामने आयी है. गूगल में काम करने वाले एक शख्‍स की बेटी ने कंपनी के अधिकारियों को चिठ्ठी लिखी और गूगल ने इस कर्मचारी को वन वीक की छुट्टी मंजूर कर दी.


बर्थडे मनाने के लिए मिली छु्ट्टी गूगल कर्मचारी की मासूम बेटी दरअसल चाहती थी कि उसके पिता को उनके बर्थडे पर छुट्टी मिले लेकिन उसके पिता को सिर्फ शनिवार की छुट्टी मिलती और उसका बर्थडे बुधवार को पड़ रहा था. कैटी ने गूगल को एक चिठ्ठी लिखकर अपने पिता के लिए एक दिन की छुट्टी मांगी. गूगल ने इस मासूम की अर्जी को सुनते ही कर्मचारी को एक दिन नहीं बल्कि वन वीक की छुट्टी दे दी. छुट्टी की अर्जी और गूगल के जवाब वाले खत इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh