लड़की को आ रही 8000 बार छींक, डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ
हर मिनट आती हैं छींके
जिस लड़की की हम बात कर रहें हैं वो है नौ साल की इरा सक्सेना। इरा लंदन के कोसेस्टर शहर में रहती है। इरा को तीन हफ्ते पहले छींक आना शुरू हुई थी। तब उसको इस बात का नहीं पता था कि ये छींके उसे इस कदर परेशान कर लेंगी। वह हर एक मिनट में 10 बार छींकती है, यानी दिन में करीब 8,000 बार।
मदद की है गुहार
इरा की मां ने हर उस व्यक्ति से मदद की गुहार की है जो उनकी बेटी को इस समस्या से बाहर निकाल सके। इसके लिए उन्होंने एक priya99.saxena@gmail.com नाम का ई-मेल भी जारी किया है। ई- मेल जारी करते हुए ईरा की मां ने कहा है कि जो भी व्यक्ति उनकी बेटी की इस रहस्यमयी बिमारी का ईलाज पता कर सके वो उनसे जरूर संपर्क करे।
दिमाग में जा रहा गलत संदेश
कुछ डॉक्टर्स का कहना है कि ईरा को शायद इसलिए भी छींके आ रहीं हैं क्योंकि संभवत उनके दिमाग में किसी प्रकार के गलत संदेश जा रहें हैं, लेकिन इसको वो पुख्तातौर पर नहीं कह रहें हैं। ईरा की मां ने बताया की उनकी बेटी को किसी भी चीज से एलर्जी नहीं है। उसे स्टेरॉइड, नेजल स्प्रे सहित कई उपचार दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई काम नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि हिप्नोथैरेपी के सेशन के दौरान उसे एक घंटे तक छींक नहीं आई, लेकिन वहां से आने के बाद उसे फिर से छींक आने लगीं। अब उन्होंने इरा के लिए होम्योपैथी अप्वाइंटमेंट लिया है।