भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए गए इनिशिएटिव 'मेक इन इंडिया' ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. चाइनीज फोन कंपनी जियोनी इस दिशा में आगे बढ़ते हुए अपनी स्‍मार्टफोन डिवाइसों का विर्निमाण भारत में शुरू करने का फैसला ले सकती है.


अब इंडिया में बनेंगे जियोनी स्मार्टफोनभारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू हुए प्रोजेक्ट 'मेक इन इंडिया' पर चीन की स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी ने अपनी सहमति जताई है. जियोनी इस दिशा कदम उठाते हुए भारत में अपनी डिवाइसों का विर्निमाण करने के बारे में सोच रही है. लेकिन फिलहाल कंपनी भारत सरकार द्वारा मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट की नीतियों के स्पष्ट होने का इंतजार कर रही है. इस बारे में जियोनी अध्यक्ष 'विलियम लू' ने कहा,' यह सरकार की नीति पर निर्भर करता है. हम भारत में विनिर्माण के लिए तैयार हैं. कंपनी अपने यहां सालाना छह करोड़ इकाइयों का विनिर्माण करती है. भारत में नीति में स्पष्टता के बाद वह निर्णय लेने के लिए बेहतर स्थिति में होगी.' हर स्तर पर तैयार है जियोनी
जियोनी इंडिया के चीफ ऑफिसर अरविंद आर वोहरा ने कहा कि जियोनी हर स्तर पर भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट का साथ देने के लिए तैयार है. लेकिन अब यह भारत सरकार पर डिपेंड करता है कि वह कब भारत सरकार के विर्निमाण को आगे बढ़ाती है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra