24 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा डुअल बैटरी वाला स्मार्टफोन
5.5 इंच की है डिस्प्ले
जियोनी कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन Marathon M5 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का लेटेस्ट लॉलीपॉप 5.1 ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर पर गौर करें तो आपको 1.5GHz का क्वॉड-कोर MediaTek MT6735 64 बिट प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही Marathon M5 में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है।
13 एमपी का रियर कैमरा
जियोनी कंपनी ने अपने इस नये हैंडसेट Marathon M5 को काफी स्टाईलिश बनाया है। इसका बेहतरीन लुक यूजर्स को अट्रैक्ट कर सकता है। इसमें आपको 13एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 5एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो Marathon M5 में आपको 4जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह काफी जबर्दस्त है। इसमें आपको दो 3010mAH की बैटरी मिलेगी, यानी कि कुल बैटरी पॉवर 6020mAH हो जाएगी। और यह 4 दिन तक बैटरी बैकअप देगी। कलर वैरिएंट्स की बात करें, तो इसमें White, Grey and Gold कलर ही मिलेगा।