अल्‍ट्रा थिन स्‍मार्टफोन लांच करने के लिए फेमस कंपनी 'जियोनी' ने अपने नए स्‍मार्टफोन जियोनी Elife S7 का फर्स्‍ट इंप्रेशन रिवील कर दिया है. 13MP के रियर और 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ यह फोन सेल्‍फी लवर्स को पसंद आ सकता है. वहीं 2700mAh की हैवी बैटरी भी इसे खास बनाती है. कंपनी ने इस डिवाइस को 24999 रुपये में अवेलेबल कराने का फैसला किया है.


कैसी है Elife S7 की डिजाइन और स्क्रीनElife S7 की डिजाइन और स्क्रीन की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको 5.5MM की अल्ट्रा थिन बॉडी देता है. मैग्निशियम अलॉय से बनी हुई डिवाइस की बॉडी भी यूजर्स को अट्रेक्ट करने में पीछे नहीं रहती. फोन के बैक पैनल में ग्लास लगा हुआ है जिसे कॉर्निंग गौरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है. स्लीक बॉडी होने के बावजूद डिवाइस के बैक पैनल में कैमरे का उभार नहीं है जो कि एक अच्छी बात है. डिवाइस 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले देती है. स्क्रीन का रेजुलेशन 1920x1080p हैतस्वीरों में देखें: जियोनी Elife S7 का फर्स्ट लुककैसी होगी स्पीड और मेमोरी
Elife S7 स्मार्टफोन में आपको 1.7GHz का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर मिलेगा जिसके सपोर्ट में 2GB रैम दी गई है. मेमोरी की बात करें तो यह डिवाइस 16जीबी इंटरनल मेमारी देती है. एक्सटरनल मेमोरी के लिए स्लॉट अवेलेबल नहीं है. डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड काफी अच्छी है और सामान्य एक्टिविटीज में फोन हैंग नहीं होता है. अगर बैटरी की बात करें तो यह डिवाइस 2700mAh बैटरी से लैस है जो 33 घंटे 45 मिनट का स्टेंडबाई टाइम देने का दावा करती है. कैमरा और सॉफ्टवेयर


अगर कैमरे की बात की जाये तो Elife S7 में आपको 13एमपी का रियर कैमरा मिलेगा. फ्रंट एंड पर आप 8MP कैमरा यूज कर सकते हैं. इसलिए यह फोन सेल्फी लवर्स को खासा पसंद आ सकता है. Elife S7 एंड्रॉयड लॉलीपॉप बेस्ड एमिगो 3.0 सॉफ्टवेयर से लैस है. इसके साथ ही किसी भी थर्ड पार्टी एप ऑगनाईजर की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि फोन की सभी जरूरी एप्स ऑटोमेटिकली डेस्कटॉप पर आ जाती हैं. डुअलसिम कार्ड से लैस यह डिवाइस एलटीई नेटवर्क को भी सपोर्ट करती है.साभार: Tech2

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra