जियोनी ने 16 नवंबर को होने वाले अपने इवेंट को लेकर लोगों को इन्‍वाइट भेज दिया है। बताया जा रहा है कि इस इवेंट में जियोनी अपने Elife S6 मॉडल पर से पर्दा उठा सकता है। इस इन्‍वाइट को वाइबो के जरिए लोगों तक भेजा गया है।


ऐसे होंगे स्पेसिफिकेशंस हालांकि अभी इस स्मार्टफोन के बारे में और कोई जानकारी वेबसाइट पर शेयर नहीं की गई है। इसके बावजूद फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं। ऐसी उम्मींद जताई जा रही है कि फोन का डिस्प्ले 5 इंच का 720 x 1280 पिकस्ल रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। फोन को पावर देगा 2GB रैम के साथ मीडिया टेक SoC 1.3 GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर। इसके अलावा फोन की इंटरनल मेमोरी 16 GB बताई गई है, जिसे यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।  ऐसा होगा कैमरा


फोन के कैमरे के बारे में बात करें तो सामने आता है कि इसका रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ 13 MP का दिया गया है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 MP का बताया गया है। ये डिवाइस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित एमीगो 3.1  पर रन करेगी। साथ ही इस डिवाइस की मोटाई 6mm बताई जा रही है। कंपनी का पहला मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

बताते चलें कि इस महीने के शुरुआत में कंपनी ने अपने पहले 'मेड इन इंडिया' स्मार्टफोन F103 की घोषणा भारत में की थी। कंपनी ने अपने इसी डिवाइस के अब तक करीब 40 हजार मॉडल बेचने की बात का दावा किया है। इस डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये बताई गई है। इसका डिस्प्ले 5 इंच पर HD IPS के साथ 1280 x 720 पिकस्ल रेजोल्यूशन पर दिया गया है। फोन को पावर दे रहा है 2GB रैम के साथ 64 बाइट 1.3 GHz क्वाडकोर मीडिया टेक MT6735 प्रोसेसर।inextlive from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma