कश्मीर में एंट्री करने से रोके गए गुलाम नबी आजाद, श्रीनगर एयरपोर्ट से वापस भेजा गया दिल्ली
श्रीनगर (पीटीआई)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया और उन्हें फ्लाइट से वापस दिल्ली भेजा गया। कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की स्थिति का आकलन करने पहुंचे थे। बता दें कि सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक पेश किया था। राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार और जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक पास हो गया था। इसके बाद दूसरे दिन यह लोकसभा में पेश हुआ और शाम को यहां से भी हरी झंडी मिली गई। प्रस्ताव पास होने के बाद अब जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बन गया। वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा के केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया।डोभाल के बारे में कही यह बात
कांग्रेस नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर दोपहर में ही प्रशासन ने रोक दिया था और उन्हें फ्लाइट से वापस दिल्ली भेज दिया। इससे पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के एक वीडियो को लेकर उन पर जमकर बरसे थे। दरअसल, डोभाल ने बुधवार को शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ एक वीडियो बनाया था, जिसमें वो लोगों से बातचीत करते हुए देखे गए थे। इस वीडियो को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो।'