राजनीति में अब तक हम घोटालों पर घमासान और नेताओं की जुबानी जंग देखते चले आ रहे थे। अब ये स्थिति बदलती नजर आ रही है तभी तो पिछले कुछ दिनों से राजनितिक गलियारों में भूत-प्रेतों का शोर सुनाई दे रहा है। राजस्थान के बीजेपी विधायकों का दावा है कि नए विधानसभा में भूत-प्रेत का साया है और इसे हटाने के लिए यज्ञ करवाने की जरूरत है।


विधानसभा में भूत-प्रेत दरअसल, पिछले दिनों दो विधायकों की मौत के बाद बीजेपी के कुछ विधायकों ने दावा किया है कि राजस्थान विधानसभा में भूत-प्रेत का साया है और इसे हटाने के लिए उन्होंने सीएम वसुंधरा राजे से यज्ञ करवाने की मांग भी की है। मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक कुछ विधायकों का कहना है कि जबसे नया विधानसभा बना है, तबसे अबतक कभी भी एक साथ 200 विधायक सदन में नहीं बैठे हैं।गले लगाकर नरेंद्र मोदी ने किया कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का स्वागतदाह संस्कार की जमीन पर विधानसभा


बीजेपी के कुछ विधायकों का कहना है कि दाह संस्कार वाली जमीन पर विधानसभा बनवाए जाने के चलते यहां भूत-प्रेत का साया है। यही कारण है कि विधायकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दें कि बीजेपी के एक विधायक ने भूत-प्रेत की परेशानी से विधानसभा में यज्ञ कराने की मांग भी कर दी है। हालांकि बीजेपी के कुछ विधायकों ने इस मामले को आधारहिन भी बताया है। यज्ञ की जरूरत नहीं है

बीजेपी के एक विधायक ने इस बात पर अपनी प्रक्रिया देते हुए कहा कि 'कुछ सीनियर विधायकों का मानना है कि दाह संस्कार वाली जमीन पर विधानसभा होने के चलते सभी 200 विधायक एक साथ कभी बैठ नहीं पा रहे हैं। विधानसभा में भूत-प्रेत का साया होने का बयान बेबुनियाद है। कुछ लोगों ने शायद सीएम को इसके लिए यज्ञ कराने का सुझाव भी दिया है, मुझे लगता है इसकी जरूरत नहीं है।'राष्ट्रपति का सपना, कहा यूपी को ऐसा बनाना है कि जो आए और यहीं पर बस जाएकांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया    कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए कहा कि 'मुझे तो सदन में कभी भूतों का अहसास नहीं हुआ। ये लोग शायद कमजोर दिल वाले हैं, इसलिए इन्हें भूतों का अहसास हुआ है, इस तरह की बातों से लोगों में अंधविश्वास फैलता है।'

Posted By: Mukul Kumar